लखनऊ : महिला सश्क्तीकरण पर है केंद्रित बजट

अमृत विचार,लखनऊ । फिक्की फ्लो,लखनऊ चैप्टर की पूर्व अध्यक्ष रेणुका टंडन ने आम बजट को महिलाओं के लिए विशेष बताया। उन्होंने कहा कि बजट में महिला सम्मान आजादी का अमृत महोत्सव के तहतमहिला सम्मान सर्टिफिकेट जारी किया गया। इसमें 2 लाख रुपये जमा करने पर 7.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
महिला सेविंग सम्मान पत्र लाना सरकार का सराहनीय कदम है। वहीं मध्यमवर्गीय करदाताओं को 7 लाख तक की आय को कर मुक्त करने का लाभ भी आम आदमी को मिलेगा। बच्चों की शिक्षा एवं युवाओं के लिए रोजगार, उद्यमियों, मुख्य रूप से एमएसएमई. को महत्वपूर्ण वित्तीय सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
नई टैक्स प्रणाली वालों को 33800 का फायदा
आईसीएआई लखनऊ चैप्टर के अध्यक्ष आशीष कुमार पाठक ने बताया कि बजट कुछ मायनों में अच्छा है अब 7 लाख तक आय वालों को 33,800 का टैक्स फायदा मिलेगा, हालांकि इसमें वह लोग शामिल होंगे जो नए टैक्स प्रणाली के तहत टैक्स जमा करेंगे।
दरअसल केंद्र सरकार ने 2 साल पहले टैक्स रिटर्न भरने के लिए 2 टैक्स प्रणाली की सुविधा दी थी इसमें जो नई प्रणाली लागू की गई थी उसमें 5 लाख के ऊपर वालों को टैक्स देना पड़ता है लेकिन अब 7 लाख तक पूरी तरह से टैक्स की माफी है इस व्यवस्था को लागू करने के लिए सरकार प्रति व्यक्ति 25000 तक का अधिकतम छूट देने जा रही है। उन्होंने बताया कि एलआईसी, होम लोन, पीपीएफ, ट्यूशन फीस, इत्यादि दिखाकर अभी तक जो टैक्स में छूट मिलती थी। नई टैक्स रिटर्न सिस्टम में इस व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है हालांकि पुरानी व्यवस्था में ये छूट जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें : अंबेडकरनगर : धार्मिक ग्रंथ जलाने के आह्वान मामले में सपा नेता पर मुकदमा दर्ज