बहराइच में खाद लदी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, बाल-बाल बचे सवार
.jpg)
अमृत विचार, पयागपुर/ बहराइच। गोंडा बहराइच मार्ग पर बबया पुल के बुधवार को ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदी खाद सड़क पर बिखर गई। हादसे में चालक समेत चार लोग बाल बाल बच गए।
जिला मुख्यालय से खाद की खेप लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली गोंडा की ओर जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक राज कुमार पांडेय ने बताया कि चिलवरिया स्थित गोदाम से खाद ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा पयागपुर जा रहा था। दोपहर में गोंडा बहराइच मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली बबया पुल के पास पलट गई। हादसे में चालक और तीन अन्य लोग बाल बाल बच गए। चालक ने सूचना खाद मालिक को दी। इसके बाद दूसरे वाहन से खाद को गंतव्य तक पहुंचाया गया। सड़क पर वाहन पलटने से कुछ देर तक जाम की स्थिति भी बन गई। बोरियां सड़क से हटाने के बाद आवागमन बहाल हो सका।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सड़क पर उतरे नागा साधु, जलाया पुतला