बरेली: अजमेर के खादिम से मिलने पर सलमान मियां को संगठन से हटाया

बरेली: अजमेर के खादिम से मिलने पर सलमान मियां को संगठन से हटाया

बरेली, अमृत विचार। अजमेर में बरेली के जायरीन से मारपीट के बाद जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां को अजमेर के खादिम से मुलाकात करना महंगा पड़ गया। काजी ए हिंदुस्तान और जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुफ्ती असजद मियां ने सलमान मियां को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। बताते चलें कि सलमान मियां की मुलाकात के बाद दरगाह आला हजरत के सज्जादा नशीन मुफ्ती अहसन मियां ने भी नाराजगी जताकर कार्यवाही की मांग की थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: अजमेर में मौलाना तौकीर रजा का विरोध, माहौल बिगाड़ने का लगाया आरोप