फतेहपुर: अराजकतत्वों ने जेसीबी से की तीन सड़कों पर खुदाई, इलाके में मचा हड़कंप

फतेहपुर: अराजकतत्वों ने जेसीबी से की तीन सड़कों पर खुदाई, इलाके में मचा हड़कंप

roadफतेहपुर, अमृत विचार। प्रदेश सरकार मार्गों को गड्ढा मुक्त बनाने को लेकर भले ही चिन्तित हो लेकिन अराजकतत्व उसमें बाधक बने हुये हैं। मामला फतेहपुर जिले का है। जिला पंचायत से बनी तीन डामर रोडों को जेसीबी लगाकर रात के अंधेरे में खुदवा डाला गया। इसकी भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस व ग्रामीण मौके पर जाकर देखा तो सड़कों का हाल बेहाल था। 

पुलिस ने उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया। ग्रामीणों ने षड़यंत्र के तहत मार्गों को क्षतिग्रस्त किये जाने की उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज करायी। ग्रामीणों की माने जिला पंचायत द्वारा चन्दीपुर, कमालीपुर व सुधवां में सेंगर कांस्ट्रक्शन कम्पनी के द्वारा वर्ष 2021 में मार्गों का निर्माण कराया गया था। 

क्लीनचिट मिलने के बाद उसका भुगतान भी किया जा चुका था। बताया जाता है कि देर रात कुछ लोग जेसीबी मशीन लेकर पहुंच गये और उन्होंने एक एक करके तीनों मार्गों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।  घटना की जानकारी लोगों को सुबह लगी तो वह मौके पर पहुंचे और सड़कों की हुयी दुर्दशा की शिकायत थाने में की।

cats 

अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुये आरोप लगाया गया कि मार्गों को साजिशन क्षतिग्रस्त किया गया है। 30 नवम्बर तक शासन द्वारा गड्ढा मुक्त अभियान चलाया गया था जिसके तहत मार्गों को क्षतिग्रस्त कर यह दिखाने का प्रयास किया गया ग्रामीणों की माने तो जब बड़ी संख्या में भोर पहर लोग जुटे तो जेसीबी चालक मशीन लेकर वहां से खिसक गया।

घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो वह भी मौके पर पहुंची और उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों का हाल देख उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है डिप्टी एसपी वीर सिंह  का कहना है कि अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गयी है निर्देश मिलते ही अराजकतत्वों पर कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: नानपारा कोतवाल का Facebook अकाउंट हुआ हैक, परिचितों से मांग मांग रहा रूपये

ताजा समाचार