UP: बजट में मिल सकती है वंदे भारत ट्रेन की सौगात, आधारभूत सेवाएं बढ़ाने पर हो सकता है जोर

UP: बजट में मिल सकती है वंदे भारत ट्रेन की सौगात, आधारभूत सेवाएं बढ़ाने पर हो सकता है जोर

लखनऊ, अमृत विचार। बुधवार को पेश होने वाले बजट से रेल यात्रियों को बहुत उम्मीदें हैं। रेलवे के लिए इस बार 1.8 लाख करोड़ का बजट आवंटित हो सकता है। इसके अलावा नई ट्रेनों के साथ यात्री सुविधाएं और आधारभूत सेवाएं बढ़ाने पर जोर हो सकता है। वहीं, वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने की भी उम्मीद है।

यहीं नहीं लखनऊ मंडल को नई रेलगाड़ियां और हाई स्पीड ट्रेनों के लिए नये ट्रैक की सिफारिश की गई है। जिसमें नई दिल्ली से लखनऊ के रास्ते वाराणसी और गोरखपुर व अयोध्या के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात रेल यात्रियों को मिल सकती है। इसे लेकर रेलवे के अफसर भी उम्मीद लगाए हुए हैं। रेलवे स्टेशनों के अपग्रेडेशन से लेकर यात्री सुविधाओं में वृद्धि के लिए बजट मिलने से ट्रेनें रफ्तार पकड़ सकेंगी।

उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने यात्री सुविधाओं के अपग्रेडेशन के प्रस्ताव भेजे हैं, जिनके लिए धनराशि आवंटित होने की उम्मीद हैं। दरअसल, उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन और पूर्वोत्तर रेलवे के गोमती नगर रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन किया जा रहा है। इन्हें विश्वस्तरीय बनाने पर तकरीबन तीन हजार करोड़ रुपये खर्च होने हैं। गत वर्ष 100 करोड़ रुपये बजट में दिए गए थे।

स्टेशनों के विकास का खाका तैयार
अमृत स्टेशन स्कीम योजना के तहत स्टेशनों के विकास का खाका तैयार किया गया है। उत्तर रेलवे के डीआरएम एसके सपरा ने बताया कि स्टेशनों पर प्लेटफॉर्मों की लंबाई बढ़ाने से लेकर सरकुलेटिंग एरिया का विस्तार, नए फुटओवर ब्रिज, यात्री सुविधाएं, वाटर वेंडिंग मशीनें, आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

लखनऊ में सात ओवरब्रिज के लिए 400 करोड़ की आस
चारबाग व लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों व ट्रेनों के लोड को कम करने के लिए आसपास के स्टेशनों को विकसित करने के लिए भी पैसा मिलने की उम्मीद है। साथ ही 400 करोड़ रुपये से सात ओवरब्रिज व अंडरपास लखनऊ में बनने हैं, इस साल बजट मिलने से इन्हें पूरा किया जा सकेगा।

वाराणसी कैंट व गोमतीनगर टर्मिनल पर फोकस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बनारस स्टेशन और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र में लखनऊ रेलवे स्टेशन है। अब रेलवे इन दोनों प्रोजेक्टों को पूरा करने के साथ ही गोमती नगर स्टेशन के अधूरे काम को भी इसी बजट में पूरा करना चाहते हैं। यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।चूंकि बनारस स्टेशन को धार्मिक स्टेशन का दर्जा है, इसलिए यहां विदेशी यात्रियों का आवागमन अधिक होता है, इसलिए यहां उसी तर्ज पर सुविधाएं होनी चाहिये।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: स्कूल गई नाबालिग छात्रा लापता, वैन ड्राइवर पर अपहरण की आंशका