बरेली : NEFT and RTGS के लिए लिंक कराना होगा मोबाइल नंबर, डाक विभाग ने जारी की चेतावनी
बरेली, अमृत विचार। डाक विभाग के खाता धारकों को एनईएफटी और आरटीजीएस की सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने खातों से मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा। डाक विभाग ने मोबाइल नंबर लिंक न करने पर खाता निष्क्रिय हो जाने की चेतावनी दी है।
डाक विभाग के मुताबिक एनईएफटी और आरटीजीएस के दौरान खाता धारक के मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी भेजा जाता है। लिहाजा मोबाइल नंबर न होने से खाताधारक इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे। नए वित्तीय वर्ष से खाते से मोबाइल नंबर लिंक न होने पर उनका खाता भी निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
विभाग के मुताबिक बरेली मंडल के डाकघरों में 20 लाख से ज्यादा खाते हैं। बरेली जिले में ही 10 लाख से अधिक खाताधारक हैं। इनमें आधे खाताधारकों ने मोबाइल नंबर अपडेट नहीं किया है। हालांकि ज्यादातर खाताधारक नियमित तौर पर डाकघर नहीं आते। इनके आरडी, एफडी, सुकन्या समृद्धि, ईपीएफ, किसान विकास पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र, सीनियर सिटिजन खाते है।
ये भी पढ़ें- बरेली : मार्च तक नहीं हुआ उपयोग तो पीएफएमएस की धनराशि हो जाएगी लैप्स