ममता ने जमीन का दस्तावेज आमर्त्य सेन को सौंपा, बताया अनाधिकृत कब्जे के दावे को आधारहीन 

ममता ने जमीन का दस्तावेज आमर्त्य सेन को सौंपा, बताया अनाधिकृत कब्जे के दावे को आधारहीन 

बोलपुर (पश्चिम बंगाल)। विश्व भारती द्वारा नोबेल पुरस्कार विजेता आमर्त्य सेन पर ‘अवैध कब्जे’ के आरोपों के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को उन्हें जमीन से संबंधित दस्तावेज सौंपे और इसपर जोर दिया कि भविष्य में उनसे ‘‘कोई सवाल नहीं करेगा।’’ सोमवार दोपहर बाद बोलपुर पहुंचीं बनर्जी सेन के आवास पर पहुंचीं और उनके खिलाफ लगे आरोपों को ‘आधारहीन’ बताया।

ये भी पढ़ें - विश्व शांति और प्रगति का मार्ग एशिया से होकर गुजरता है: इन्द्रेश कुमार

मुख्यमंत्री ने नोबेल पुरस्कार विजेता को भविष्य में उनकी सुरक्षा के लिए जेड-प्लस सुरक्षा देने की भी घोषणा की। सेन के साथ बैठीं बनर्जी ने कहा, ‘‘उनके (आमर्त्य सेन) खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जे के आरोप आधारहीन हैं। यह उनकी छवि को खराब करने का प्रयास है। किसी को उनका अपमान करने का अधिकार नहीं है।हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वियव-भारती का सम्मान करती हूं, लेकिन पवित्र संस्थान के भगवाकरण का प्रयास किया जा रहा है।’’ गौरतलब है कि विश्व-भारती ने पिछले सप्ताह सेन से कहा था कि वह शांतिनिकेतन में कथित रूप से ‘‘अवैध तरीके से’’ कब्जा की हुई जमीन के हिस्सों को खाली कर दें।

ये भी पढ़ें - कटनी की निर्दलीय महापौर प्रीति सूरी भाजपा में शामिल

ताजा समाचार

यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग में टीम के सह मालिक बने अभिषेक बच्चन, बोले-क्रिकेट महज एक खेल नहीं बल्कि लोगों को जोड़ने का जरिया भी
Gorakhpur News | गोरखपुर में प्रैक्टिकल देने कॉलेज जा रही छात्रा की हत्या! चचेरी बहन गंभीर घायल..
Bareilly News : बरेली में दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूल प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत
Bareilly News : बरेला में अनस की समलैंगिक संबंध में हत्या, पुलिस ने दोस्त को किया गिरफ्तार
अल-कादिर मामला : इमरान खान और उनकी पत्नी के खिलाफ 13 जनवरी को सुनाया जाएगा फैसला
कानपुर और शुक्लागंज के बीच आवामगन को देखते नया पुल पर मंथन: इन विभाग के अधिकारी तैयार कर रहे प्रस्ताव, गंगा में समा चुका बीच का हिस्सा