काशीपुर: बुलंदशहर में सबसे तेज दौड़कर सक्षम ने झटका स्वर्ण
काशीपुर, अमृत विचार। बुलंदशहर में सीबीएसई की ओर से आयोजित 3000 मीटर दौड़ में काशीपुर के छात्र सक्षम प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।
27 से 29 जनवरी तक बुलंदशहर की एक एकेडमी में सीबीएसई की ओर से सीबीएसई एथलेटिक्स कलस्टर का आयोजन किया गया। इसमें देहरादून रीजन के अंडर-17 बालक वर्ग में 377 स्कूलों के करीब 2777 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें समर स्टडी हॉल स्कूल कुंडेश्वरी के छात्र सक्षम प्रताप सिंह ने भी प्रतिभाग किया।
3000 मीटर दौड़ में सक्षम ने सबसे तेज दौड़ लगाकर प्रथम स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। सक्षम का राष्ट्रीय सीबीएसई एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए भी चयन हो गया है। इस उपलब्धि पर स्कूल अध्यक्षा मुक्ता सिंह, प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने सक्षम को बधाई दी।
यह भी पढ़ें- किच्छाः डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, अधेड़ की मौत - Amrit Vichar