काले झंडे दिखाने पर बोले अखिलेश-  BJP के लोग हमें शूद्र मानते हैं, इसलिए किया विरोध 

काले झंडे दिखाने पर बोले अखिलेश-  BJP के लोग हमें शूद्र मानते हैं, इसलिए किया विरोध 

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव को मां पीताम्बरा देवी के कार्यक्रम में पहुँचने पर काले झंडे दिखाए गए। अखिलेश यादव बुलाने पर कार्यक्रम में परिक्रमा के लिए पहुंचे थे। यहां काले झंडे दिखाने वालों ने अखिलेश यादव मुर्दाबाद -अखिलेश यादव वापिस जाओ के नारे लगाए। इसको लेकर अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि हम धार्मिक आयोजन में जाते हैं तो बीजेपी के पेट में दर्द होता है। उन्होंने कहा कि BJP के लोग हमें शूद्र मानते हैं, इसलिए हमारा विरोध किया गया है। 

अखिलेश यादव ने कहा, ''मैं मां पीतांबरा के महायज्ञ में शामिल होने और आयोजक से मिलने आया था। मैंने परिक्रमा की और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने हमें बुलाया, उनको भाजपा और आरएसएस के लोग धमकी दे रहे हैं। BJP धर्म की ठेकेदार नहीं हो सकती। यहां कोई पुलिस अधिकारी नहीं था। रात में ही पुलिस प्रशासन को हटा दिया गया था।

शनिवार को जब अखिलेश यादव यज्ञ में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थक भी यज्ञ स्थल पर पहुंचे थे। जिसके बाद यज्ञ स्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने अखिलेश यादव के समर्थकों को व्यवस्था बनाए रखने की बात कही। साथ ही अखिलेश यादव को पीला वस्त्र धारण करने के लिए कहा गया। जिसके बाद गहमागहमी बढ़ गई। इस दौरान मौके पर मौजूद हिंदू महासभा तथा भाजपा युवा मोर्चा के लोगों ने अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा काले झंडे दिखाए।

ये भी पढ़ें - Video: लखनऊ में अखिलेश को दिखाए काले झंडे, सपा अध्यक्ष बोले -धर्म की ठेकेदार नहीं है BJP

ताजा समाचार

Kanpur: गर्भावस्था में एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी से होता अस्टियोपीनीया, हड्डियां होतीं कमजोर, बच्चे पर भी पड़ता असर, डॉक्टर बोले- ऐसे करें बचाव...
इंडियन सिनेमा में मनाया जाएगा Raj Kapoor की विरासत का जश्न, यहां देखें राज कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्में
Prayagraj News : नारी शक्ति के बिना कुछ संभव नहीं: हिमांगी सखी
लखीमपुर खीरी: पत्नी से विवाद होने पर बच्ची को पिता ने तटबंध पर छोड़ा, पुलिस ने मां को सौंपा 
बरेली कॉलेज ग्राउंड पर जनसैलाब...बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म के खिलाफ भरी हुंकार
Kanpur: मेट्रो की खोदाई से कंपनी बाग में टूटी सीवर लाइन, सीवर ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा, राहगीर हुए परेशान