हरदोई: एरियर में हुआ खेल तो कैरियर हो सकता है फेल!

शिक्षकों के एरियर भुगतान को ले कर सख्त हुईं बीएसए

हरदोई: एरियर में हुआ खेल तो कैरियर हो सकता है फेल!

अमृत विचार, हरदोई। शिक्षकों के एरियर भुगतान में रिश्वत मांगने और रिश्वत न देने पर उन्हें लटका देने की अक्सर शिकायतें सुनने को मिलती रहती थी। लेकिन अब कोई खेल नहीं हो सकेगा। बीएसए डा.विनीता ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर किसी ने खेल किया तो उसका कैरियर फेल हो सकता है।

बीएसए डा.विनीता ने बताया कि शिक्षकों के एरियर भुगतान की बराबर शिकायतें सुनने में आती है। उन्होंने मातहतों से दो टूक लहजे में कहा कि एरियर भुगतान के जो भी मामले लंबित हैं,उनका तुरंत निपटारा किया जाए। बीएसए ने एरियर भुगतान की पत्रावलियों को खंगालने के लिए बाबुओं को लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने खुद ही पत्रावलियों को खंगाला,कहा कि अगर जो कमियां रह गई हों, उन्हें दुरुस्त करते हुए भुगतान कराना सुनिश्चित किया जाए।

बीएसए ने भुगतान लंबित होने को लापरवाही माना और कहा कि आगे से ऐसी कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी बाबू एरियर भुगतान के नाम पर खेल करेंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: आजाद समाज पार्टी का विरोध प्रदर्शन, चंद्रशेखर आजाद के लिए Z+ सुरक्षा की उठाई मांग

ताजा समाचार