CM खांडू ने किया 'ड्रग्स मुक्त अरुणाचल' के लिए धर्मयुद्ध में शामिल होने का आह्वान
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने गुरुवार को स्थानीय समुदायों और अभिजात वर्ग से अपील किया कि वे सामुदायिक कार्यक्रमों के माध्यम से 'नशा मुक्त अरुणाचल' आंदोलन में शामिल हों और नशीली दवाओं से प्रभावित लोगों के लिए वैकल्पिक आजीविका को बढ़ावा दें।
ये भी पढ़ें - देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस
खांडू ने 74वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर यहां आईजी पार्क में ध्वजारोहण करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। उन्होंने राज्य में नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्रों में पिछले एक वर्ष में लगभग 2,300 लोगों का इलाज करवाने की सूचना प्रदान करते हुए कहा कि पश्चिमी और मध्य अरुणाचल प्रदेश के भालुकपोंग और लेखी में दो अन्य अत्याधुनिक 50 बिस्तरों वाले सुधार केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं।
खांडू ने हाल के दिनों में अपनी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश के स्वर्ण जयंती वर्ष में उनकी सरकार ने 11399.49 करोड़ रुपये के निवेश के साथ विभिन्न क्षेत्रों में 365 परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि 'तालमेल और अभिसरण' के साथ काम करना एक बेहतर और खुशहाल अरुणाचल के लिए बहुत आवश्यक है और आगे बढ़ने का मार्ग है।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पिछले 70 वर्षों में अरुणाचल में प्रति वर्ष औसतन 280 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया, लेकिन केवल सात वर्षों में 12,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया, जो प्रति वर्ष लगभग 1,700 किलोमीटर है। उन्होंने घोषणा किया कि राज्य को पीएम गति शक्ति के अंतर्गत तीन परियोजनाओं को विकसित करने की मंजूरी प्राप्त हुई है, जिसमें नाहरलगुन से ईटानगर हवाई अड्डे तक 38 किलोमीटर की सड़क और राज्य गति शक्ति डेटा रिपॉजिटरी सेंटर भी शामिल हैं।
एपीपीएससी पेपर लीक घोटाले का उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी है और कहा कि मानक संचालन प्रक्रियाओं का एक मजबूत ढांचा तैयार किया जा रहा है जिससे भविष्य में इस प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।
पुलिस और अर्धसैनिक बलों की परेड और स्कूली बच्चों द्वारा रंगीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के अलावा, मुख्य सचिव ने राज्य पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के नामों की घोषणा की, जिसमें तीन स्वर्ण, सात रजत पदक और 16 प्रशंसा प्रमाणपत्र शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - दिल्ली कांग्रेस ने की हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत