अयोध्या : साकेत कॉलेज के स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली
अमृत विचार,अयोध्या। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बुधवार को जागरूकता के लिए साकेत महाविद्यालय में सांस्कृतिक परिषद के सौजन्य से रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली साकेत महाविद्यालय से निकलकर टेढ़ी बाजार, रानोपाली चौराहा होते हुए वापस कालेज पहुंची और शपथ दिलाने के बाद समाप्त हुई।
जागरूकता रैली में शामिल राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर रेंजर व एनसीसी के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने कहा कि मतदान हर जिम्मेदार नागरिक का पुनीत कर्तव्य और लोकतान्त्रिक अधिकार है। सभी को मतदान में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए। मतदाता जागरूकता के लिए सारे काम छोड़ दो ,सबसे पहले वोट दो, एक वोट भी रह ना जाए ,आओ यह करके दिखलाएं, लोकतंत्र की है पहचान, मत, मतदाता और मतदान, मत देना अपना अधिकार ,बदले में न लो उपहार तथा देश आगे तभी बढ़ेगा ,जब हर वोटर वोट करेगा आदि स्लोगन लिखी तख्ती व बैनर लेकर चल रहे छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ,डॉ. बालगोविंद ,डॉ. आलोक कुमार, डॉ. रीमा सोनकर , डॉ. रीता सिंह ,डॉ. शशी सिंह, एनसीसी के डॉ. मनीष कुमार सिंह ,रोवर रेंजर से डॉ. ऋचा पाठक, सेंट जान एंबुलेंस से प्रो. बीडी द्विवेदी , प्रो. सत्य प्रकाश गुप्त, डॉ. उमापति व महाविद्यालय के कर्मचारी प्रदीप कुमार पांडे, चंद्रप्रकाश, सुरेंद्र व रामकरन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : सरकारी फाइलों में अटकी है मस्जिद-ए-अयोध्या