सिर्फ 28 दांत वाले बच्चे ही कर सकेंग प्रतिभाग, बेसिक की खेल प्रतियोगिता में जारी हुआ गजब मानक

लंबाई, वजन और आयु का मानक हटा जोड़ा गया मानक

सिर्फ 28 दांत वाले बच्चे ही कर सकेंग प्रतिभाग, बेसिक की खेल प्रतियोगिता में जारी हुआ गजब मानक

अयोध्या, अमृत विचार। इस वर्ष के शैक्षिक सत्र में बुधवार से शुरू होने जा रही बेसिक शिक्षा की जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में गजब मानक सामने आया है। विभाग की ओर से इस नए मानक को लेकर शिक्षकों में खासी खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है इस बार आयोजित होने जा रही प्रतियोगिता में 28 दांत वाले बच्चे ही प्रतिभाग कर सकेंगे। वजन, आयु और लंबाई का मानक हटा दिया गया है।

बता दें कि दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता डॉ भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान मकबरा में आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में सभी 12 खंड शिक्षा क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे प्रतिभाग करेगें। न्याय पंचायत स्तर पर हुई प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों को इसमें मौका दिया जाएगा। 

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में जहां प्राथमिक स्तर पर प्रतिभागी की उम्र 1 जनवरी -2014 से शुरू तथा जूनियर स्तर पर जनवरी 2011 से शुरू होनी चाहिए। इतना ही नहीं प्रतिभागी को अधिकतम 28 दांत होने चाहिए। अब वजन और लंबाई का मानक खत्म कर दी गई है। 

इस नए मानक को लेकर शिक्षक परेशान हैं कि बड़ी संख्या में प्रतिभाग करने वाले एक एक छात्रों के दांत कैसे गिनती करें। पहले वजन आयु और लंबाई तत्काल माप ली जाती थी। इसे लेकर अब शिक्षक वाट्सएप ग्रुपों पर खूब हल्ला हो रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय कहते हैं कि प्रतिभागियों के चयन में कोई दिक्कत नहीं आयेगी।

यह भी पढ़ें:-Gonda News: बेटी के हाथ पीले करने से पहले उठी मां की अर्थी, एक हादसे नें बदला घर का मंजर