Breaking News: अलाया अपार्टमेंट हादसे की जांच को 3 सदस्यीय कमेटी गठित,CM योगी ने दिया आदेश
By Jagat Mishra
On
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के वजीर हसन रोड पर हुए अलाया अपार्टमेंट हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। सीएम ने 3 सदस्यीय टीम को पूरे हादसे की जांच कर सात दिनों में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होना तय है। तीन सदस्यीय कमेटी में मंडलायुक्त रोशन जैकब, जॉइंट सीपी पियूष मोर्डियाऔर पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर शामिल हैं। बताते चलें कि मंगलवार शाम को अलाया अपार्टमेंट की इमारत भरभराकर गिर गयी थी। चार मंजिला इस इमारत में 12 फ्लैट हैं। जिनमें फंसे तकरीबन 15 लोगों को अभी तक रेस्क्यू किया जा चूका है। मौके पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना के जवान राहत और बचाव के काम में जुटे हैं। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें -Alaya Apartment Collapse: एक महिला को किया गया रेस्क्यू, ऑपरेशन जारी