अयोध्या: राशन प्रकरण को लेकर लोगों ने विधायक को सुनाई व्यथा, जानें पूरा मामला
पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। विकासखंड क्षेत्र के मड़ना गांव में कोविड के दौरान परिषदीय विद्यालय के बच्चों को मिलने वाला राशन कोटेदार की ओर से हड़प लिये जाने का मामला गरमाता जा रहा है। मंगलवार को बच्चों और अभिभावकों ने नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त को अपनी व्यथा सुनाई।
विधायक ने तुरंत जिला पूर्ति अधिकारी को मामले की जानकारी दी और कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग शांत हुए। मड़ना गांव गांव निवासी महेंद्र प्रताप यादव ने गांव के ही कोटेदार पर पर कोविड-19 के दौरान नौनिहालों को मिलने वाला राशन न वितरण किए जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया था।
मंगलवार को मड़ना गांव के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर विद्यालय के बच्चे व अभिभावक कोविड-19 का बाकी राशन लेने के लिए अध्यापक के पास गए थे। इस बीच मंगलवार को विद्यालय से कुछ ही दूरी पर नगर विधायक का कार्यक्रम था।
अभिभावक दीपक, निन्हकन, राम तीरथ, शिवराम, रामगोपाल माझी, रामजन्म, रेखा, मालती, सुनील और बच्चे विधायक के पास पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई। लोगों ने बताया कि मड़ना के कोटेदार की ओर से बच्चों का राशन नहीं दिया गया है। जिस पर विधायक ने जिला पूर्ति अधिकारी को फोन करके सारे प्रकरण की जानकारी दी और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: धर्म पूछकर मारपीट करने के मामले में चार गिरफ्तार