पश्चिमी नेपाल में 5.9 तीव्रता का भूकंप, भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए झटके
काठमांडू। पश्चिमी नेपाल में मंगलवार अपराह्न 5.9 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भूकंप माप केंद्र के प्रमुख लोकविजय अधिकारी के हवाले से एकांतीपुर समाचार पोर्टल ने अपनी खबर में कहा है कि स्थानीय समयानुसार भूकंप अपराह्न दो बजकर 43 मिनट पर आया, जिसका केंद्र सुदूरपश्चिम प्रांत में बाजुरा जिला के मेला इलाके में था।
भूकंप से जानमाल को किसी तरह का नुकसान पहुंचने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र की प्रमुख मोनिका दहल ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई और इसके झटके पश्चिमी नेपाल के विस्तृत क्षेत्र में महसूस किये गए।
भारत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए। उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2015 में 7.8 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप के झटकों से नेपाल दहल गया था, जिसमें करीब 9,000 लोग मारे गये थे और 22,000 अन्य घायल हुए थे।