Mirzapur News: मिर्जापुर कचहरी में जज गोली लगने से घायल, जांच के लिए उच्च स्तरीय समित गठित

Mirzapur News: मिर्जापुर कचहरी में जज गोली लगने से घायल, जांच के लिए उच्च स्तरीय समित गठित

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिला कचहरी में अपर जिला सत्र न्यायाधीश के गोली लगने से घायल होने के प्रकरण की जांच के लिए अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक की एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने आज यहां बताया कि अपर जिला सत्र न्यायाधीश तलेवल सिह को लगी गोली बाएं पैर को भेदती दाएं पैर में फंस गई थी।

उन्होंने बताया कि मंडलीय अस्पताल में डाक्टरों ने सफलता पूर्वक गोली निकाल दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्री तेवर सिह मूलतः बुलन्दशहर के निवासी हैं। घटना चैम्बर में गाउन पहनने के दौरान रिवाल्वर गिर जाने से अचानक गोली चल जाने के वजह से हुई है। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल और अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकांत प्रजापति की एक कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।

गौरतलब है कि अपर जिला जज तलेवर सिंह जिला कचहरी में अपने चैम्बर में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चल जाने से घायल हो गए थे। उन्हें मंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने सफलता पूर्वक गोली निकाल दिया। अब वह खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ में बोले भाजपा अध्यक्ष- केवल वोट नहीं, लोक कल्याण के लिए काम करती है BJP