औंधे मुंह गिरी चांदी, बाजार में हाहाकार; कानपुर में दो दिन में 9 हजार कीमत घटी, निवेशकों को तगड़ा झटका

औंधे मुंह गिरी चांदी, बाजार में हाहाकार; कानपुर में दो दिन में 9 हजार कीमत घटी, निवेशकों को तगड़ा झटका

कानपुर, अमृत विचार। लंबे समय से लगातार तेजी की ओर जा रही चांदी दो दिन में औंधे मुंह गिर गई। दो दिन में चांदी के हाजिर भाव में लगभग 9 हजार रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। अचानक आई गिरावट से छोटे निवेशकों को सबसे अधिक झटका लगा है। सराफा कारोबारी गिरावट के बाद बाजार समझने में जुट गए हैं।  

सराफा बाजार में चांदी का भाव जनवरी के बाद से लगातार बढ़ रहा था। बीच में मामूली उठापटक के बावजूद चांदी में निवेश करने वाले लगातार लिवाली कर रहे थे। बाजार में चांदी के प्रति बढ़े रुझान से छोटे निवेशक भी आकर्षित हुए। नतीजा यह हुआ कि बाजार में पिछले दो महीने से त्योहार जैसी स्थिति बनी हुई थी। सराफा कारोबारी इसे वर्ष 2013 के बाद से बाजार में सबसे अधिक लिवाली का वर्ष मान रहे थे। 

लंबे समय बाद आम निवेशकों ने भी चांदी की लिवाली (खरीदारी) की ओर रुख किया था। सराफा व्यापारियों ने बताया कि पहले चांदी जहां एक लाख दो हजार रुपये के आसपास थी वह शुक्रवार को 94500 रुपये के आस-पास हाजिर भाव रही। कानपुर महानगर बुलियन एंड सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. आशू शर्मा ने बताया कि चांदी के बाजार में अस्थिरता का दौर है। बाजार में कारोबारी असमंजस की स्थिति में हैं। 

आम परिवारों को लाभ

रमजान में मुस्लिम परिवारों में निकाह नहीं होते हैं। ईद के बाद मुस्लिम समाज में सहालग की शुरुआत होती है। इन शादियों में चांदी की खरीदारी अधिक होती है। मुस्लिम कारोबारियों ने बताया कि मुस्लिम परिवार में ढाई सौ ग्राम से आधा किलो तक चांदी खरीदा जाना आम बात होती है। इस स्थिति में चांदी के दाम गिरने से मुस्लिम परिवारों को राहत मिल सकेगी। उधर नवरात्र के दौरान भी चांदी के उत्पादों को खरीदने का चलन है। ऐसी स्थिति में आम लोगों को सस्ती चांदी के उत्पाद हासिल हो सकेंगे।

ये भी पढ़ें- बेईमान फिल्म की शूटिंग हुई थी शहर में; कानपुर में अभिनेता मनोज कुमार को देखने उमड़ी थी भीड़, इस मूवी के रिलीज होने पर भी आए थे...