कन्नौज के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज ने हासिल किया 110 करोड़ रुपए निवेश का लक्ष्य

अमृत विचार, लखनऊ। प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया सभागार में विभाग से जुड़े शैक्षणिक संस्थान, उद्योगों और अन्य संस्थानों को निवेश से जोड़ने के लिए इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने की। वहीं इस दौरान कन्नौज के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थित इन्नोवेशन इनक्यूबेशन एवं स्टार्टअप सेल ने 110 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत प्राविधिक शिक्षा विभाग ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कन्नौज को 50 करोड़ रुपए निवेश का लक्ष्य दिया था। जिसके सापेक्ष कॉलेज ने 110 करोड़ का लक्ष्य हासिल किया। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ रचना अस्थाना ने बताया कि 5 विभिन्न क्षेत्रों जैसे कंस्ट्रक्शन, परफ्यूम, पार्क की स्थापना, फैब्रिकेशन, इंडस्ट्री आदि के निवेशकों ने ये निवेश किया है।
वहीं संस्थान के इनोवेशन सेल प्रभारी विजय कुमार तिवारी और इनोवेशन सेल मैनेजर किरण कुमारी ने बताया कि जिस संस्थान में वर्तमान में 11 स्टार्टअप रजिस्टर्ड है, वह विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं और जिले में निवेश का बेहतर वातावरण बने इसके लिए संस्थान में स्टार्टअप और नवाचार गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 में संस्थान के 3 स्टार्टअप प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर इनोवेशन सेल के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अनुराग शुक्ला, प्रो राजीव कुमार, प्रो ऋषभ कश्यप, प्रो संतोष त्रिपाठी, प्रो कमलेश भारती ने प्रसन्नता व्यक्त की।
यह भी पढ़ें : बहराइच : नहर में मिला अज्ञात युवक का शव