अमरोहा: पुलिस से मुठभेड़ में दो चोर 4.5 लाख के गहनों समेत गिरफ्तार

आरोपियों से पांच किलो डोडा चूर्ण भी हुआ बरामद, महाराष्ट्र के जिला पिपरी कस्बे से चुराए थे आभूषण

अमरोहा: पुलिस से मुठभेड़ में दो चोर  4.5 लाख के गहनों समेत गिरफ्तार

अमरोहा, अमृत विचार। थाना डिडौली पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से चोरी के 4.5 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए हैं। इसके अलावा पांच किलो डोडा चूर्ण भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। 
  
प्रभारी निरीक्षक पीके चौहान ने बताया कि बुधवार रात को डिडौली थाना पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान सूचना पर बुढ़नपुर की ओर यात्री सेठ के पास हाईवे और कच्चे रास्ते पर बनी दीवार के पास  लूट की योजना बना रहे दो शातिर आरोपियों मुरसलीन निवासी मोहल्ला कुरेशिया थाना अमरोहा नगर और आरिफ निवासी मोहल्ला इस्लामनगर थाना पार्क बड़ा जनपद मुरादाबाद को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर किया था। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से तमंचा समेत 4.5 लाख रुपये की कीमत के आभूषण बरामद किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने तस्करी कर लाए जा रहे पांच किलो डोडा चूर्ण व तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक पीके चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने 15 दिन पहले महाराष्ट्र के जिला पिपरी कस्बे से आभूषण चोरी किए थे। 

आरोपी डोडा चूर्ण खरीद कर अमरोहा की पोस्ट कॉलोनी आनंद विहार में बेचने वाले थे व लूट की योजना बना रहे थे। जिसको समय रहते पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: यूट्यूब पर ऑनलाइन क्लास देते समय कमेंट बाक्स में लिखे पाकिस्तान समर्थित नारे

ताजा समाचार