कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवान विनेश फोगट ने यौन शोषण का लगाया आरोप
अमृत विचार, लखनऊ। भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगा है। यह आरोप टोकियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट ने लगाया है। आरोप लगाने वाले पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और धरने पर बैठ गये हैं।
विनेश फोगट के मुताबिक सच बात कहने वाले खिलाड़ियों पर रोक लगा दी जाती है। उन्होंने कहा कि मुझे बोलने पर परेशान किया जा रहा है। जिससे मैं बहुत निराश व हताश हूं। पहलवानों के शिकायतों से पता चलता है कि वह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के रवैये से नाराज हैं।
रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक,बजरंग, विनेश, सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता समेत करीब 30 पहलवान दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर धरने पर बैठ हुये हैं। बजरंग का सहयोगी भी धरने पर बैठे हुये है। पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह की मनमानी नहीं चलने देंगे।
यह भी पढ़ें : गौतम बुद्ध नगर : होटल में ठहरे व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत