एयरपोर्ट: वायूयान के आवाजाही में हो रही थी दिक्कत, एलडीए ने की कार्रवाई

एयरपोर्ट: वायूयान के आवाजाही में हो रही थी दिक्कत, एलडीए ने की कार्रवाई

अमृत विचार,लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की पार्किंग स्थल व आसपास स्थित अवैध अतिक्रमण हटाया गया।  प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी व एसडीएम सरोजनी नगर सिद्धार्थ कुमार ने क्षेत्र का भ्रमण किया।

इस दौरान हवाई अड्डे व अडाणी ग्रुप के अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी की माने तो अडाणी ग्रुप के अधिकारियों ने हवाई अड्डे के आस पास स्थित अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत की थी। जिसके बाद एलडीए व प्रशासन के अधिकारियों ने मौंके पर पहुंच कर शिकायत की जांच की और अवैध अतिक्रमण को हटाया।

 दरअसल,अडाणी ग्रुप के ऊपर चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रख-रखाव एवं संचालन की जिम्मेदारी है। इधर कुछ समय से एयरपोर्ट व उसके आसपास अज्ञात लोगों ने  अवैध रूप से अतिक्रमण रखा था,जिससे आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा था। इतना ही नहीं हवाई अड्डे के दिवार से सटाकर कुछ लोगों ने अपने पशु बांध रखे थे। इन पशुओं की तादात अधिक होने के कारण वायूयान को आवाजाही के चलते समस्या का सामना करना पड़ता था।

इन सभी समस्याओं को देखते हुये एलडीए ने  पुलिस बल के सहयोग से एयरपोर्ट  पार्किंग व उसके आसपास स्थित अतिक्रमण को मुक्त कराये जाने की कार्यवाही की है । इसके अलावा जिला प्रशासन की तरफ से एयरपोर्ट बाउण्ड्रीवाल के आस-पास स्थानीय निवासियों द्वारा अवैध रूप से बांधे गये पशुओं को हटाए जाने के लिए नगर निगम और तहसील के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें : UP : जेलों में बंद दुर्दांत अपराधियों, माफिया की हर गतिविधियों पर रहेगी कैमरों की नजर