बरेली : मकर संक्रांति पर कई जगह खिचड़ी भोज, चाय-बिस्किट का वितरण, गरीबों को बांटे वस्त्र

बरेली : मकर संक्रांति पर कई जगह खिचड़ी भोज, चाय-बिस्किट का वितरण, गरीबों को बांटे वस्त्र

बरेली, अमृत विचार। जिले में मकर संक्रांति का पर्व शनिवार को बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन पर्व पर लोगों ने रामगंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई, मंदिरों में पूजा अर्चना की। इसके साथ ही शहर के गली-मोहल्लों में मकर संक्रांति पर जगह-जगह खिचड़ी भोज कराया गया। राजेंद्र नगर, कुंवरपुर शनिदेव मन्दिर, सुभाषनगर, मलूकपुर, जोगिनवाद, कोहाड़ापीर, बड़े बाजार, नबादा शेखान आदि जगह पर आते जाते लोगों को खिचड़ी का वितरण कर पुण्य कमाया। घंटाघर  आदि जगह पर  चाय, बिस्कुट का वितरण किया गया। 

मंदिरों में किया गया खिचड़ी का दान
शहर के मंदिरों में भी मकर संक्रांति पर खासी भीड़ दिखाई दी। अलखनाथ मंदिर, वनखड़ी नाथ मंदिर समेत शहर के तमाल मंदिरों में मकर संक्रांति पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इसके बाद मंदिरों में खिचड़ी दान की।

गरीबों को बांटे वस्त्र
शहर में कई संस्थानों ने असहायों, नेत्रहीनों व निर्धनों को कंबलों का वितरण किया गया। सर्दी में कंबल मिलने से गरीबों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें : Makar Sankranti 2023 : मकर संक्रांति पर संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे