लखनऊ: OTP भेजकर खाते से उड़ाए 44 हजार रुपये
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। गाजीपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत साइबर जालसाज ने एक युवक को OTP भेजकर खाते से 44 हजार की रकम पार कर दी है। ठगे जाने के बाद पीड़ित ने गाजीपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
गाजीपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत इस्माइलगंज फैजाबाद रोड निवासी भूपेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, बीते 17 दिसम्बर को साइबर ठग ने उन्हें बैंककर्मी बनकर कॉल की और क्रेडिट कार्ड का ब्यौरा हासिल कर लिया। इसके बाद जालसाज ने पीड़ित के मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया। बहकाव में आकर पीड़ित ने जालसाज को भेजा गया ओपीटी नंबर बताया दिया। इसके बाद जालसाज ने पीड़ित के बैंक खाते से 44 हजार रुपये की रकम निकाल ली। रुपयों की निकासी का मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी की जानकारी हुई। उसके बाद पीड़ित ने गाजीपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: ज्वैलरी शोरूम के सेल्स मैनेजर ने चुराए कीमती आभूषण