Lucknow Crime News : शेयर ट्रेडिंग में फंसाकर व्यवसायी से ट्रांसफर कराए 36 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मैसेंजर पर संपर्क कर लिंक भेजकर व्हाट्सएप चैनल पर जोड़ा, तीन दिन में 18 बार में रुपये कराए ट्रांसफर, साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ : साइबर ठगों ने यूएसडीटी की शेयर ट्रेडिंग के फेर में फंसाकर व्यवसायी से 36 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। जालसाज ने लिंक भेजकर व्हाट्सएप चैनल पर जोड़ा। फिर निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 18 बार ट्रांजक्शन कराए। मुनाफा निकालने पर पीड़ित से टैक्स की मांग की गयी। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

इंदिरानगर सेक्टर-11 निवासी व्यवसायी अखिलेश वर्मा ने बताया कि 10 मार्च को फेसबुक मैसेंजर पर अद्विका थामस नाम की महिला ने मैसेज किया। उसके बाद व्हाट्सएप पर संपर्क कर एक लिंक भेजकर एक एकाउंट चालू किया। समझाया कि यूएसडीटी की ट्रेडिंग में निवेश करने पर मोटा मुनाफा मिलता है। जाल में फंसाने के लिए उन्हें फ्यूचरडी वीआईपी ग्रुप में जोड़ा गया।

अखिलेश ने बताया कि शुरुआत में 5 अप्रैल को उन्होंने आठ हजार का निवेश किया तो 1836 रुपये मुनाफा मिला। अगले दिन एक लाख लगाने पर 9 हजार रुपये मिले। इसके बाद जालसाज ने तीन दिन में यूएसडीटी की ट्रेडिंग पर मुनाफे का झांसा देकर 35,99,328 रुपये जमा करा लिया। बताया गया कि सारा काम यूके के प्लेटफॉर्म पर किया गया है। खाते में मुनाफा देख पीड़ित ने रुपये निकालने का प्रयास किया तो उनसे बतौर टैक्स 16.34 लाख रुपये की मांग की गई।

शक होने पर पीड़ित ने पड़ताल की तो पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित अखिलेश ने बताया कि उन्होंने 5 से 7 अप्रैल के बीच 18 बार में रुपये ट्रांसफर किए थे। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत की। साथ ही उन खातों का ब्यौरा भी दिया। तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- साइबर ठगी की बढ़ रही वारदात : कस्टमर केयरकर्मी बनकर दंपति के खाते से निकाले 4.90 लाख

 

संबंधित समाचार