बहराइच: कुपोषित बच्चे के इलाज के लिए जरवल डॉक्टरों ने खड़े किए हाथ

आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने जिला अस्पताल के एनआरसी केंद्र पहुंचाकर करवाया भर्ती

बहराइच: कुपोषित बच्चे के इलाज के लिए जरवल डॉक्टरों ने खड़े किए हाथ

अमृत विचार, जरवलरोड, बहराइच। सात माह के एक कुपोषित बच्चे का इलाज करने के लिए क्षेत्रीय डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर लिए। आर्थिक तंगी से जूझ रही माँ भी बेबस हो गयी। तभी इसकी जानकारी क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री को हुई तो उसने कुपोषित बच्चे को जिला अस्पताल बहराइच के एनआरसी पहुंचाकर भर्ती करवाया। अब बच्चे का समुचित इलाज शुरू हुआ है।

 जरवल रोड क्षेत्र की आंगनबाडी कार्यकत्री गुड़िया गौतम ने बताया कि ग्राम सभा जतौरा निवासी रुफिया खातून पत्नी मोहम्मद अनीस के 7 माह का बच्चा जन्म से ही कुपोषित था। रुफिया ने स्थानीय डॉक्टरों को बच्चे को दिखाया परंतु डॉक्टरों ने बच्चे के कुपोषण की हालत देखकर उसके इलाज से इंकार कर दिया। आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण मां रुफिया भी बेबस हो गई। कार्यकत्री गुड़िया ने बताया कि कुछ महिलाओं द्वारा उसे इस बात की जानकारी हुई तो कार्यकत्री गुड़िया ने सुपरवाइजर अंजलि सरोज को पूरी जानकारी देते हुए उनका सहयोग मांगा। कार्यकत्री ने बताया कि सुपरवाइजर के सहयोग से बच्चे को मां सहित जिला अस्पताल बहराइच के एनआरसी केंद्र पहुंचाकर भर्ती करवाया गया।

यह भी पढ़ें:-  बहराइच: माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीआईओएस से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

ताजा समाचार