सुरक्षा ही जीवन का अर्थ, सुरक्षा के बिना जीवन व्यर्थ :एसपी सिटी
साकेत महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स ने मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। साकेत महाविद्यालय के जेपीएन सिंह सभागार में शुक्रवार को रोवर्स रेंजर्स की ओर से सड़क सुरक्षा माह के तहत ‘सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से हुआ।
मुख्य अतिथि एसपी सिटी मधुबन सिंह ने यातायात से होने वाले वर्ष भर की दुर्घटना का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि सुरक्षा ही जीवन का अर्थ है, सुरक्षा के बिना जीवन व्यर्थ है। हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए और अपनों को भी नियमों का पालन करने के लिए बताना चाहिए, जागरूक करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने की। एसपी सदर डॉ. राजेश तिवारी ने कहा कि अपने जीवन और अपनों के जीवन की रक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करना हमारा नैतिक कर्तव्य और दायित्व है। सीओ यातायात प्रमोद यादव ने विस्तृत रूप से यातायात नियमों के विषय में बताया। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो. अनिल कुमार सिंह ने किया।
क्विज, पोस्टर व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता हुई आयोजित
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अखिलेश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर, संस्कृत विभाग ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत क्विज, पोस्टर व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोहम्मद मुजाहिद रजा, द्वितीय स्थान मनु त्रिपाठी व तृतीय स्थान मृत्युंजय जायसवाल ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तान्या पांडेय, द्वितीय सोनी गुप्ता, तृतीय स्थान प्रियंका सोनकर को मिला। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिल्पी श्रीवास्तव, सविता मौर्या द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान दिशा श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
ये भी पढ़ें - बहराइच: संभावित UPPSC के सवालों में शामिल हुए यूपी गौरव सम्मान से नवाजे गए योगेंद्र