मेरठ में दिनदहाड़े बस रोककर 11वीं की छात्रा को मारी गोली, मची अफरा-तफरी
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के मवाना में कृषक इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा को एक युवक ने बस रुकवा कर गोली मार दी। छात्रा छुट्टी के बाद प्राइवेट बस में सवार होकर घर लौट रही थी।
पिलौना गांव निवासी छात्रा निकिता मवाना के कृषक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा है। शुक्रवार को छुट्टी के बाद छात्रा प्राइवेट बस में सवार होकर घर लौट रही थी। जैसे ही बस निलोहा गांव के सामने पहुंची तो एक युवक ने बस रुकवा कर छात्रा को गोली मार दी। घटना के बाद बस में अफरा-तफरी का माहौल मच गया, सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
वहीं, घटना को अंजाम देने वाला युवक मौके से भाग निकला। लोगों ने मामले की जानकारी मवाना पुलिस को दी। घायल छात्रा को सीएचसी मवाना में भर्ती कराया, जहां से छात्रा की हालत गंभीर देख मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- मेरठ: कब्रिस्तान में घुसा गंदा पानी, विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीण