रुद्रपुर: 10 पदों पर 30 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिला मुख्यालय स्थित जिला बार एसोसिशन के वार्षिक चुनाव 2023 की नामाकंन प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई। इसके बाद अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। इसके अलावा 10 पदों पर 30 प्रत्याशियों ने दावेदारी कर चुनाव को रोमांचक बना दिया। बावजूद इसके नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की तिथि के बाद चुनाव और ज्यादा रोमांचक हो जाएगा।
बताते चलें कि जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद 11 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी, जो गुरुवार 12 जनवरी की शाम चार बजे तक चली। नामांकन प्रक्रिया की समयावधि समाप्त होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी ने प्रत्याशियों की सूची फाइनल कर दी है, जिसके आधार पर नामांकन पपत्रों की जांच और नाम वापसी की आगामी तिथि तक फिलहाल अध्यक्ष पद पर दो धुरंधर एमपी तिवारी और वीरेंद्र कुमार गोस्वामी के मध्य कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर दो, सचिव पर तीन, उपसचिव पर दो, कोषाध्यक्ष पर तीन, लेखा परीक्षक पर चार, पुस्तकालय पद पर तीन सहित वरिष्ठ कार्यकारिणी के दो सदस्यों पर तीन और कनिष्ठ कार्यकारिणी के तीन सदस्यों पर छह प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है, जिसके चलते मुख्य चुनाव अधिकारी सनाउल्लाह खां, सहायक निर्वाचन अधिकारी सर्वजीत सिंह और धर्मेद्र सिंह डंग ने नामांकन का समय निकलने के बाद प्रत्याशियों की आखिरी सूची भी जारी कर दी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सनाउल्लाह खां ने बताया कि 17 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 18 और 19 जनवरी को नाम वापसी प्रक्रिया के बाद वास्तविक दावेदारों के नाम सामने आएंगे। बावजूद इसके फिलहाल नामांकन प्रक्रिया समाप्ति होने के बाद 10 पदों पर 30 अधिवक्ताओं ने अपनी दावेदारी की है, इसमें अध्यक्ष पद पर दो ही प्रत्याशी सामने आए हैं।