अयोध्या: जुर्माना न जमा कर पाने वाले पांच बंदियों के लिए डॉ. नीलम बनीं सहारा
जुर्माने की धनराशि 24,484 रूपये जमा कर पांचों बंदियों को कराया रिहा

अमृत विचार, अयोध्या। न्यायालय की ओर से दी गई सजा की अवधि पूरी करने के बाद भी अधिरोपित किया गया अर्थदंड न जमा कर पाने के कारण अतिरिक्त सजा काट रहे पांच बंदियों के लिए समाजसेवी डॉ. नीलम ओझा सहारा बनीं। बुधवार को उन्होंने जुर्माने की धनराशि 24,484 रूपये जमा करके सभी को न सिर्फ रिहा करवाया, बल्कि उन्हें घर तक जाने के लिए किराया व ठंड से निजात पाने के लिए कंबल भी दिया।
बता दें कि अयोध्या के कनीगंज निवासी रविंद्र मोहन यादव, सोहावल के मीरपुर कांटे निवासी दिलीप कुमार सरोज, महाराजगंज थाना क्षेत्र के रायपुर हाथीराम चौराहा निवासी रविंद्र कुमार यादव, नगर कोतवाली क्षेत्र के फतेहगंज निवासी अशोक कुमार शर्मा व बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पटखौली निवासी सतीश नारायण पांडेय विभिन्न मामलों में सजा काट रहे थे। वहीं उनके सजा की अवधि पूरी हो चुकी थी, लेकिन न्यायालय की ओर से लगाए गए जुर्माने की धनराशि वह जमा नहीं कर पा रहे थे।
वहीं इस बात की जानकारी जब छावनी परिषद के उपाध्यक्ष रुपेश ओझा की पत्नी व समाजसेवी डॉ. नीलम ओझा को हुई तो उन्होंने सभी को रिहा करने का बीड़ा उठाया। बुधवार को वह अपनी टीम के साथ मंडल कारागार पहुंची और सभी के जुर्माने की धनराशि जमा करके सभी को रिहा कराया।
मुख्य द्वार पर उन्होंने जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र के साथ सभी को घर तक पहुंचने के लिए किराया दिया और ठंड से बचाव करने के लिए कंबल भी बांटा। साथ ही उन्होंने सभी को बची हुई जिंदगी में नेक कार्य करने की प्रेरणा दी।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संत समागम व इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल