अमेठी : बदहाल विद्युत आपूर्ति को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन
अधिशासी अभियंता विद्युत को ज्ञापन सौंपकर किया आपूर्ति में सुधार की मांग

अमेठी। क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती व ट्रिपिंग से नाराज रीता सिंह जन कल्याण समिति की कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर समिति ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग की।
बुधवार को जन कल्याण समिति की अध्यक्ष रीता सिंह के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय गौरीगंज पहुंची कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बदहाल होने का आरोप लगाया। रीता सिंह ने कहा कि पिछले कई दिनों से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। शाम होते ही ग्रामीण इलाके अंधेरे में डूब जाते हैं। अघोषित विद्युत कटौती से जनजीवन प्रभावित है।
अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपकर रीता सिंह ने अघोषित विद्युत कटौती बंद किए जाने, ट्रिपिंग से निजात दिलाए जाने, तय रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति किए जाने तथा खराब हो चुके विद्युत मीटर को बदलवाए जाने की मांग की। इस मौके पर कमलेश सरोज, नीतू सिंह, शकुन्तला, श्यामा, अनीता सहित काफी संख्या में संगठन की कार्यकर्ता मौजूद रही।
ये भी पढ़ें : लखनऊ: दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संत समागम व इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल