लंबित विवेचनाओं का समय से करें निस्तारण :एएसपी
.jpg)
अमृत विचार, बहराइच। जिले के मोती पुर थाना परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सर्किल के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने लंबित विवेचनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने शाम को मिहींपुरवा सर्किल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों व उपनिरीक्षको संग मोतीपुर थाने में बैठक की । एडिशनल एसपी की बैठक में थाना मोतीपुर, कोतवाली मुर्तिहा व थाना सुजौली के थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षक उपस्थित रहे । बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों व उपनिरीक्षकों से संवाद कर दर्ज मुकदमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान सभी संबंधित को लंबित मुकदमे की विवेचना में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। अपराध व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी संबंधित थानाध्यक्ष को क्षेत्र में गश्त बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, मुर्तिहा कोतवाल शशि कुमार राणा, सुजौली थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज उमेश चन्द्र, एसआई अवधेश पाल सहित सभी थानों के उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - रायबरेली: तीन दिन पूर्व लापता हुए अधेड़ का शव कुएं में हुआ बरामद