मुरादाबाद : कलेक्ट्रेट परिसर में जुटी जमाकर्ताओं की भीड़, जिलाधिकारी ने ली जानकारी
By Bhawna
On
मुरादाबाद। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और अपर जिलाधिकारी वित्त युगराज सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मुशायरा ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने पीएसीएल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के शासन द्वारा मांगी गई सूचना के अनुसार जमा किए जा रहे ब्योरे की जानकारी ली।
जमाकर्ताओं की भीड़ और ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। वहां सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों को निगरानी रखने के लिए कहा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से अब तक जमाकर्ताओं के विवरण आदि का विवरण जाना। शासन के द्वारा मांगे गए विवरण के अनुसार डिटेल भेजना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : निजी केंद्रों पर जांच के लिए भटक रहीं प्रसूतायें, जिला महिला अस्पताल में छह महीने से बंद है अल्ट्रासाउंड सेंटर
ताजा समाचार
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत