बरेली की आकांक्षा थी मृतक युवती, राजस्थान में मिली लाश, जानिए पूरा मामला 

बरेली की आकांक्षा थी मृतक युवती, राजस्थान में मिली लाश, जानिए पूरा मामला 

दौसा (राजस्थान)। कस्बे में स्थित मुलखराज धर्मशाला में मिले युवती के शव की शिनाख्त कर ली गई है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान आकांक्षा उम्र 22 वर्ष निवासी बरेली के रूप में की है। ऐसे में युवती के बारे में उसके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी अजीत बडसरा ने बताया कि युवती की हत्या करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है। फिलहाल आरोपियों की धर पकड़ के लिए मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस रविवार तक उत्तर प्रदेश में डेरा डाले हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया की उत्तर प्रदेश के बरेली कोतवाली थाने में युवती के बारे में परिजनों की ओर से गुमशुदगी दर्ज कराई हुई है।

आकांक्षा देवल 2 जनवरी को 1 महिला और पुरुष के साथ मेहंदीपुर बालाजी दर्शनों को आई थी। इस दौरान 2 जनवरी दोपहर 1 बजे उन्होंने कस्बे की मुलखराज धर्मशाला में 13 नंबर कमरा 250 रुपए में किराए पर लिया था। ऐसे में युवती के साथ आए पवन शर्मा नामक युवक ने धर्मशाला संचालक मैनेजर को रजिस्टर में एंट्री करवाई थी। वहीं साथ आई महिला ओर युवती का नाम सावित्री देवी और सरिता देवी बताया था। इस दौरान 2 तारीख की रात ही दोनों ने युवती की हत्या कर दी।

संजीव नैन (SP, दौसा) ने बताया, 4 तारीख को सूचना मिली कि मुल्कराज धर्मशाला के एक कमरे में एक महिला अर्धनग्न अवस्था में है। 2 दिन पहले वहां 2 महिलाएं और एक पुरुष आकर रुके थे। हत्या की  FIR दर्ज की गई। महिला (आकांक्षा) बरेली की रहने वाली थी जो 31 दिसंबर को घरवालों से नाराज होकर चली गई थी। महिला मथुरा स्टेशन पर आरोपियों से मिली। हमें पता चला कि किरन और पवन महिलाओं को बेचते हैं। ये 2 तारीख को इस महिला को अपने साथ लाए थे। पवन ने उसके साथ गलत करने का प्रयास किया और विरोध पर हत्या कर दी। दोनों को अरेस्ट कर लिया है, इनके अन्य साथियों की तलाश हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली : श्मशान घाट पर मिला अघोरी का शव, गला रेत कर की गई हत्या

ताजा समाचार

UP: NHM कर्मियों के लिए लागू हुई इस योजना का मिलने लगा लाभ, 4 लोगों को मिले 30-30 लाख रुपये
कानपुर में नातिन से नाना ने की गंदी हरकत: छुट्टियां बिताने महाराष्ट्र से ननिहाल आई थी, शर्मसार होकर लौटी 9 वर्षीय पीड़िता
बदायूं: चिकित्सक से मांगी रंगदारी, रुपये न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी
High Court: कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभों को रोकने के मामले में हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, जानें क्या कहा...
बदायूं: पोस्टमार्टम में टूटी मिलीं विमला शर्मा की पसलियां, बेटों और बहुओं पर हत्या का आरोप
पौड़ी में खाई में गिरी बस! पांच की मौत, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक