बरेली : श्मशान घाट पर मिला अघोरी का शव, गला रेत कर की गई हत्या
बरेली, अमृत विचार। बरेली में फरीदपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला परा स्थित श्मशान भूमि में एक अघोरी बाबा का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिसकी जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई। इस बीच सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और जानकारी जुटाई। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के मोहल्ला परा स्थित जय मां काली शमशान भूमि में 60 वर्षीय बाबा भूषण नाथ पिछले 25 सालों से रह रहे थे। जिसकी बीती रात अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं मंगलवार सुबह लोगों ने देखा तो कमरे में अघोरी बाबा का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था।
इसकी जानकारी होने पर इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं सूचना पर थाना पुलिस के साथ ही एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां उन्होंने लोगों से जानकारी हासिल की। इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि किसी धारदार हथियार से अघोरी बाबा की हत्या की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही खुलासे के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।
ये भी पढ़ें:-बरेली: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव जोश-खरोश से अपना नामांकन कराने पहुंचे