बरेली: बंद पड़े कोल्ड स्टोर में लगी आग, घटना से मचा हड़कंप
By Moazzam Beg
On
बरेली, अमृत विचार। 15 साल से कैंट के नकटिया स्थित हिम्मत कोल्ड स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर दमकल की टीम ने पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि बंटवारे को लेकर कोल्ड स्टोर 15 साल से बंद है। इस बारे में बरेली फायर स्टेशन ऑफिसर संजीव यादव ने बताया उन्हें सुबह सूचना मिली कि कोल्ड स्टोर में आग लगी है जिसके बाद तुरंत ही टीम ने वहां पहुंचकर अपना काम शुरू कर दिया।