श्रद्धा हत्याकांड: आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी, आरोपी ने पढ़ाई के लिए कानून की कुछ किताबों की मांग की
नई दिल्ली। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले 14 दिनों के लिए बढ़ाई। आफताब पूनावाला ने पढ़ाई के लिए कानून की कुछ किताबों की मांग की है। कोर्ट ने अधिकारियों को आफताब को गर्म कपड़े मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है।
पूनावाला को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के समक्ष पेश किया गया था। अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाते हुए जेल के अधिकारियों को उसे गर्म कपड़े मुहैया कराने का निर्देश दिया।
इससे पहले छह जनवरी को अदालत ने पूनावाला की न्यायिक हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा दी थी। आफताब पूनावाला (28) ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था।
ये भी पढ़ें : रामनगर: डॉ. तोगड़िया...देश का हिन्दू खतरे में है, हमें एक जुटता की जरूरत है