बरेली: 'नर्सिंग होम और बार से वसूलें लाइसेंस शुल्क, जारी करें नोटिस'

नगर आयुक्त ने की टैक्स विभाग की समीक्षा, कम वसूली पर जताई नाराजगी

बरेली: 'नर्सिंग होम और बार से वसूलें लाइसेंस शुल्क, जारी करें नोटिस'

बरेली, अमृत विचार। नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने कहा है कि व्यावसायिक भवनों से शत प्रतिशत वसूली होनी चाहिए। नर्सिंग होम, बीयर बार से लाइसेंस शुल्क वसूला जाए। जिनके लाइसेंस नहीं बने हैं, उनको नोटिस देकर लाइसेंस बनवाया जाए या रिन्यूवल किया जाए। ज्यादा से ज्यादा टैक्स वसूली पर काम होना चाहिए।

राजस्व निरीक्षक और टीसी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। वह सोमवार को टैक्स विभाग की समीक्षा कर रही थीं। वह शाम को मुख्य कर निर्धारण अधिकारी महातम यादव के कार्यालय में पहुंचीं। वहां जोन एक व दो के जोनल अधिकारी, राजस्व निरीक्षक और टीसी के कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद प्रेमनगर थाने के सामने जोन-4 के कार्यालय में पहुंचकर यहां जोन- 3 के अफसरों को भी बुलाकर समीक्षा की। कम वसूली पर नाराजगी जताई। उन्हें बताया कि इस क्षेत्र में पुराना शहर का वह हिस्सा ज्यादा है, जहां लोग टैक्स देने से बचते हैं। व्यावसायिक भवनों को सील करके वसूली हो जाती है।

उन्होंने कहा कि शहर के सभी नर्सिंग होम, बार, होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हाल सहित 28 जगहों पर लगने वाले लाइसेंस शुल्क को वसूलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों पर भी टैक्स का बकाया चल रहा है। उनकी सूची बनाकर सभी विभागों के लिए डीओ लेटर भेजने को कहा, ताकि अफसर मुख्यालय पत्र भेजकर समय पर टैक्स जमा कर सके।

ये भी पढ़ें- बरेली: निगम की गौशाला में नहीं होगी चारे की कमी