सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूत, निफ्टी में भी बढ़त, रुपया 33 पैसे चढ़ा

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूत, निफ्टी में भी बढ़त, रुपया 33 पैसे चढ़ा

मुंबई। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख तथा सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मजबूत रुख के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 367.92 अंक की बढ़त के साथ 60,268.29 अंक पर पहुंच गया। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119.4 अंक की बढ़त के साथ 17,978.85 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा इन्फोसिस लाभ में थे।

सिर्फ टाइटन और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में था। शुक्रवार को सेंसेक्स 452.90 अंक या 0.75 प्रतिशत के नुकसान से 59,900.37 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 132.70 अंक या 0.74 प्रतिशत के नुकसान के साथ 17,859.45 अंक पर रहा था। 

रुपया शुरुआती कारोबार में 33 पैसे चढ़ा
अमेरिकी मु्द्रा में कमजोरी तथा स्थानीय शेयर बाजारों की बढ़त के साथ शुरुआत से सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 33 पैसे की बढ़त के साथ 82.33 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि विदेशी कोषों की सतत निकासी से धारणा प्रभावित हुई, जिसके चलते रुपये का लाभ सीमित रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.41 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और मजबूत होकर 82.33 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। शुक्रवार को रुपया 82.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

ये भी पढ़ें : बजट में कृत्रिम हीरे के कच्चे माल पर आयात शुल्क हटाने की मांग 

 

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक