हल्द्वानी: अभी दो दिन और रहेगा कोहरे का कहर

हल्द्वानी: अभी दो दिन और रहेगा कोहरे का कहर

हल्द्वानी, अमृत विचार। भाबर को कोहरे का कहर अभी और दो दिन झेलना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार 11-12 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आने के बाद कोहरे से निजात रहेगी हालांकि ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश हो सकती है।

रविवार को प्रचंड शीत लहर व कोहरे ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। सुबह तड़के घना कोहरा था, सात बजे के कोहरा छंटने के साथ ही सूरज के दर्शन हुए और हल्की धूप दिखाई दी। इसके कुछ समय बाद ही फिर बादलों ने सूरज को ढक दिया और घने कोहरे की चादर छा गई।

करीब 11:30 बजे तक यही हालत रही। दोपहर 12 बजे बाद धूप निकली तो लोगों ने राहत की सांस ली। शाम सूरज छिपते ही प्रचंड शीत लहर ने असर दिखाना शुरू कर दिया। लोग बाजार, रोडवेज व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव तापते दिखाई दिए तो घरों व दुकानों में हीटर चल गए। रविवार को न्यूनतम तापमान 7 और  अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि हवा भी 3.6 किमी/घंटा की रफ्तार से चली। 

मौसम विभाग का निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 10-11 जनवरी तक घना कोहरा छाया रहेगा और प्रचंड शीत लहर रहेगी। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के आने पर कोहरे से राहत मिलेगी और पर्वतीय क्षेत्रों पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी आदि जिलों में बारिश की संभावना है।

ताजा समाचार