अयोध्या : साफ होने लगी गांव की बजबजाती नालियां

रविवार को अवकाश के बाद भी पहुंचे सफाईकर्मी, जुटे सफाई में

अयोध्या : साफ होने लगी गांव की बजबजाती नालियां

अमृत विचार, पूराबाजार/ अयोध्या। विकासखंड पूरा बाजार के ग्राम पंचायत सराय चैमल में नालियां बजबजा रही थीं और गांव में साफ-सफाई ठीक ढंग से नहीं हो पा रही थी। सात जनवरी के अंक में अमृत विचार में छपी खबर 'सफाई कर्मियों पर हर माह छह करोड़ खर्च फिर भी गंदे हैं गांव' का असर रविवार को ही दिखाई पड़ गया। खबर का असर यह हुआ कि सफाई कर्मी अवकाश के बाद भी रविवार को पहुंचे और साफ सफाई शुरू कर दी।

विकासखंड पूरा बाजार के ग्राम पंचायत सराय चैमल में पसरी गंदगी को साफ करने के लिए गांव में तैनात सफाई कर्मी शिव बाबू रविवार की सुबह गांव पहुंचकर सफाई करने लगे। रविवार को हो रही सफाई से ग्रामीण कुछ समझ नहीं पा रहे थे लेकिन सब के मुंह से एक ही बात निकल रही थी कभी गांव में न दिखाई पड़ने वाला सफाई कर्मचारी छुट्टी के दिन काम कर रहा है तो कोई न कोई बात जरूर होगी।

 यहां के रहने वाले अशोक कुमार ने कहा कि अमृत विचार में खबर छपी तब यह लोग रविवार को भाग कर काम करने पहुंचे हैं। एडीओ पंचायत पूरा बाजार धनजीत ने बताया कि सात जनवरी को 'अमृत विचार' में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए ब्लॉक के सभी सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि गांव में साफ सफाई तत्काल शुरू किया जाए। जिसके तहत रविवार को छुट्टी होने के बावजूद भी ब्लॉक के सभी गांवों के सफाई कर्मी गांव में साफ-सफाई का कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:अयोध्या : मखदूम साहब के सालाना उर्स में जुटे जायरीन, मांगी मन्नत

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट के विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट का संज्ञान, टिप्पणी पर जताया दुख Title
मुरादाबाद : सपा विधायक कमाल अख्तर की पत्नी की संपत्तियां सील, लाखों का था टैक्स बकाया
पीलीभीत: एडीओ को चाहिए थी होली की मिठाई, प्रधान ने थमाए 500 रुपये तो गुस्साए
Kanpur के CSA यूनिवर्सिटी में ब्रजेश पाठक बोले- सपा सरकार सैफई में देखती थी डांस, राहुल गांंधी को इटली प्रेम छोड़ना चाहिए...
पीलीभीत: सरकार के आठ साल के काम गिनाए, संगठन से जुड़े सवालों से बचते रहे प्रभारी मंत्री
Kanpur: 2 दिन तक 3 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी, इन इलाकों पर कल से होगी पाइप लाइन शिफ्टिंग...