अयोध्या : मखदूम साहब के सालाना उर्स में जुटे जायरीन, मांगी मन्नत

अयोध्या : मखदूम साहब के सालाना उर्स में जुटे जायरीन, मांगी मन्नत

अमृत विचार, रुदौली,अयोध्या। रुदौली में चल रहे शेख अहमद अब्दुल हक मखदूम साहब के 606 वें उर्स में देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में जायरीन जुटे और मन्नत मांगी।

 इस मौके पर उर्स कार्यक्रमों में मदरसा जामिया चिश्तिया के 10 बच्चों को हाफिज, 4 को आलमियत और एक को फजीलत की उपाधि सज्जादा नशीन मुतवल्ली नैय्यर ने प्रदान की। मौलाना अतीफ मियां कादरी ने उर्स में आने के मकसद और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

शाह अम्मार अहमद अहमदी नैय्यर मियां की अध्यक्षता में नायब सज्जादा नशीन अहमद मियां की मौजूदगी में सुबह कुल व गुस्ल की कदीम रस्म अदा की गई। शाह यूसुफ ने जायरीनों के खाने रहने की व्यवस्था संभाली। इसके बाद सज्जादा नशीन मुतवल्ली दरगाह शरीफ नैय्यर मियां की अध्यक्षता में खिरकेे शरीफ की महफिल हुई। शाम को मखदूम साहब के पवित्र वस्त्र की जियारत कराई गई।

उर्स में प्रमुख रूप से अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन सैय्यद अली हमजा चिश्ती, खानकाह बदायूं के सज्जादा नशीन अतीफ मियां कादरी, मौलाना अज़्जाम, फिरंगी महल लखनऊ के अदनान मियां, इलाहाबाद खानकाह के सज्जादा नशीन सुहैब अहमद फारूकी, खानकाह अमजदिया सीवान के डॉ इल्तिफ़ात अमजदी सहित देश की प्रमुख दरगाहों से आए गद्दीनशीन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : गणेश चतुर्थी कल, कथा बिना नहीं मिलेगा पूजा का फल