हल्द्वानी: सिगरेट जलाने को माचिस न दी तो निकाल ली पिस्टल 

हल्द्वानी: सिगरेट जलाने को माचिस न दी तो निकाल ली पिस्टल 

हल्द्वानी, अमृत विचार। सिगरेट जलाने के लिए एक व्यापारी ने मेडिकल स्टोर संचालक से माचिस मांगी। इंकार पर व्यापारी ने कमर में खुसा लाइसेंसी पिस्टल निकाल लिया और धौंस दिखाई। व्यापारी ने मेडिकल स्टोर संचालक को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और असलहा कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही आरोपी के दूसरे असलहा लाइसेंसी निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी पुलिस ने प्रशासन को भेज दी है। 

न्यू आईटीआई रोड पर कैंसर हॉस्पिटल के सामने रविंद्र कुमार शर्मा सेंट्रल मेडिकोज के नाम से मेडिकल स्टोर चलाते हैं। पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक बीती 5 जनवरी की रात करीब पौने 12 बजे मेडिकल स्टोर पर दो व्यक्ति आए। इनमें से एक ने सिगरेट जलाने के लिए मेडिकल स्टोर संचालक से माचिस मांगी।

इंकार करने पर माचिस मांगने वाले ने कमर में खुसी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और मेडिकल स्टोर के काउंटर पर रख दी। फिर पिस्टल की धौंस दिखाते हुए धमकाया कि अब लाइटर देगा या नहीं। यह पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में दिखाई दिया कि इसी बीच एक अन्य युवक वहां पहुंचा, जिसने आरोपी की सिगरेट जलाई। 

आरोपी ने मेडिकल स्टोर संचालक को जान की धमकी भी दी। जिसके बाद रविंद्र ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन में केस दर्ज करते हुए लोहरियासाल निवासी यशवंत सिंह मटियाली को गिरफ्तार कर पिस्टल कब्जे में ले ली है। यशवंत की ब्लॉक में रेडीमेड कपड़ों की दुकान है।

एक्सपायर हो चुका था पिस्टल का लाइसेंस
हल्द्वानी। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि जांच में सामने आया कि धमकाने में इस्तेमाल की गई पिस्टल का लाइसेंस बीती 31 दिसंबर को ही एक्सपायर हो चुका था। आरोपी के पास एक सिंगल बैरल बंदूक भी है। पुलिस ने दोनों असलहों के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। आरोपी के खिलाफ धारा 504, 506 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। 

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....