दिसंबर में कोयला आधारित बिजली उत्पादन 15 प्रतिशत बढ़कर हुआ 9,844 करोड़ यूनिट
आंकड़ों के अनुसार कोयला आधारित बिजली उत्पादन दिसंबर, 2021 की तुलना में दिसंबर, 2022 में 15.03 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं इस अवधि में कुल बिजली उत्पादन में 13.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
नई दिल्ली। देश का कोयला आधारित बिजली उत्पादन दिसंबर में 15.03 प्रतिशत बढ़कर 9,844.3 करोड़ यूनिट हो गया। कोयला आधारित बिजली उत्पादन का देश के कुल बिजली उत्पादन में हिस्सा 76.59 प्रतिशत है। पिछले वित्त वर्ष के समान महीने में कोयला आधारित बिजली उत्पादन 8,557.9 करोड़ यूनिट था। कोयला मंत्रालय के दिसंबर, 2022 के मासिक आंकड़ों (अस्थायी) के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में कोयला आधारित और कुल बिजली उत्पादन दोनों में सालाना आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें:- सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.06 लाख करोड़ रुपये घटा
आंकड़ों के अनुसार कोयला आधारित बिजली उत्पादन दिसंबर, 2021 की तुलना में दिसंबर, 2022 में 15.03 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं इस अवधि में कुल बिजली उत्पादन में 13.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह दिसंबर, 2022 में कुल बिजली उत्पादन इससे पिछले महीने यानी नवंबर की तुलना में 8.90 प्रतिशत अधिक रहा है। नवंबर में कुल बिजली उत्पादन 11,802.9 करोड़ यूनिट रहा था। दिसंबर में यह बढ़कर 12,853.6 करोड़ यूनिट हो गया।
हालांकि, दिसंबर में लिग्नाइट आधारित बिजली उत्पादन मामूली रूप से घटकर 222.7 करोड़ यूनिट रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 227.2 करोड़ यूनिट था। पिछले महीने पनबिजली बिजली उत्पादन 5.94 प्रतिशत बढ़कर 913.2 करोड़ यूनिट हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 862 करोड़ यूनिट था। देश में एक-चौथाई बिजली की आपूर्ति करने वाली एनटीपीसी ने पिछले दिनों कहा था कि कोयला आधारित बिजली उत्पादन देश में बिजली आपूर्ति की रीढ़ है और यह स्थिति अगले दो-तीन दशक तक बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें:- रेकिट बेंकिसर के पूर्व सीईओ ने बिट्स पिलानी को दिया 12 लाख डॉलर का दान