बिजनौर: किसानों ने नहीं की गन्ना आपूर्ति, मिल का संचालन रुका

धरने पर बैठे किसानों से मिल प्रबंधक व एसडीएम की वार्ता विफल, पिछले सालों का पूरा भुगतान करने पर अड़े किसान

बिजनौर: किसानों ने नहीं की गन्ना आपूर्ति, मिल का संचालन रुका

बिजनौर, अमृत विचार। बिलाई चीनी मिल के मुख्य द्वार पर पांचवें दिन शुक्रवार को भी राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के सदस्यों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान किसानों से एसडीएम सदर मोहित कुमार व गन्ना मिल प्रबंधक जयवीर सिंह की वार्ता विफल रही। गन्ना आपूर्ति न होने से मिल का संचालन रुक गया। 

ठंडे के बीच धरने पर बैठे किसान पिछले सालों का पूरा गन्ना भुगतान की मांग पर अड़े रहे। गन्ना मिल महाप्रबंधक व एसडीएम सदर ने किसानों से कहा कि 15 करोड़ रुपये का भुगतान शनिवार (आज) कर दिया जाएगा। दो करोड रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान होता रहेगा, लेकिन किसान नहीं माने। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव कैलाश ने बताया कि यदि मिल 15 जनवरी तक पिछले वर्ष का पूर्ण बकाया भुगतान नहीं करती है तो 16 तारीख को महापंचायत की जाएगी।

 इसमें सरदार वीएम सिंह भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों से गन्ना न लाने का आह्वान किया गया था, जिस पर किसान गन्ना लेकर मिल नहीं पहुंचे जिस कारण गुरुवार रात से मिल का संचालन रुक गया है। वहीं गन्ना मिल महाप्रबंधक जयवीर सिंह का कहना है कि किसानों को भुगतान देने के लिए मानाया गया, लेकिन वे नहीं माने। इसके चलते मिल का संचालन रोका गया है। धरना प्रदर्शन के दौरान गौरव चौधरी, सुजान सिंह, ऋषिपाल महाराज, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, संगठन के जिला महासचिव वेद प्रकाश, युवा जिलाध्यक्ष गोविंद उर्फ बिट्टू ठाकुर, नरेंद्र सिंह, राकेश चौधरी, मनीष चौहान, केशव शर्मा आदि मौजूद रहे ।

गन्ना आपूर्ति न होने के कारण मिल बंद हो गई है। किसानों को समझाने का प्रयास किया। 15 करोड़ रुपये का भुगतान आज व 2 करोड़ रुपये का भुगतान प्रतिदिन के हिसाब से होता रहेगा लेकिन किसान नहीं माने और वार्ता विफल रही।  मोहित कुमार, एसडीएम सदर

ये भी पढ़ें:- 36 साल में ही जर्जर हुआ कपूर कंपनी का पुल बंद, तीन लाख की आबादी परेशान...रेलवे प्रशासन बेपरवाह

ताजा समाचार

यूक्रेन पहुंचे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जेलेंस्की के साथ '100-साल की साझेदारी' संधि पर करेंगे हस्ताक्षर 
लखनऊ: डॉक्टर को देखने ट्रामा सेंटर पहुंचे डिप्टी सीएम, रेजिडेंट डॉक्टरों का दबाव कम करने के दिए निर्देश
गौतम अदाणी के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च ने कारोबार समेटा, नैट एंडरसन ने दी जानकारी
Cabinet Decision: कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन की दी मंजूरी
बरेली: नगर निगम में पकड़ा गया बड़ा खेल...आठ करोड़ के काम चहेते ठेकेदारों को दिए
मुरादाबाद : कार में प्रेमी के साथ थी पत्नी, बोनट पर लटक गया पति, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार