जौनपुर: चौपाल लगाकर मुख्य विकास अधिकारी ने सुनी जन समस्या, निस्तारण का दिया निर्देश

अमृत विचार, जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मछलीगांव के मिनी सचिवालय पर शुक्रवार को चौपाल लगाकर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। किसी ने आवास ना होने की तो, किसी ने राशन कार्ड तो, किसी ने रास्ता जैसी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्य विकास अधिकारी ने एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार को समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार से कहा कि पात्र लोगों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास अथवा मुख्यमंत्री आवास देना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने 10 लोगों में कंबल भी बांटा। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत में स्थित स्टेडियम और मॉडल तालाब को भी देखा। उन्होंने स्टेडियम और मॉडल तालाब देखकर प्रसन्नता जाहिर की और ग्राम प्रधान पति समर बहादुर से कहा कि इसे समारोह के लिए भी बुक करके आय प्राप्त करें। इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी ने हाई मास्ट लाइट लगवाने के लिए भी कहा। चौपाल का संचालन ग्राम पंचायत सचिव अनूप सिंह ने किया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम अवध, खंड विकास अधिकारी नितिन कुमार, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता नागेंद्र प्रसाद , अनिल मौर्या, राजेन्द्र प्रसाद ज्ञानदेव मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - जौनपुर: सरकारी राशन की दुकान का निरीक्षण करने पहुँचे डीएसओ