शाहजहांपुर: थाने में लगा पेयजल फ्रीजर बंद, गर्मी में फरियादियों को नसीब नहीं ठंडा पानी

शाहजहांपुर: थाने में लगा पेयजल फ्रीजर बंद, गर्मी में फरियादियों को नसीब नहीं ठंडा पानी

बंडा, अमृत विचार। बंडा थाने में राइस मिलर्स एसोसिएशन की ओर से लगवाया गया फ्रीजर महीनों से बंद पड़ा है। जहां भीषण गर्मी के चलते थाने में आने वाले फरियादियों को राहत की सांस देने के लिए ठंडा पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। 

जबकि राइस मिलर्स एसोसिएशन की तरफ से लगवाए गए इस फ्रीजर में थाने में आने वाले फरियादियों और राह चलते राहगीरों के लिए ही विशेषकर रूप से लगवाया गया था। 

लेकिन यह अधिकतर खराब ही रहता है जिसके चलते न तो फरियादियों को ठंडा पानी नसीब हो पाता है और न ही राहगीरों को। वहीं तेज धूप के चलते अप्रैल माह के पहले ही सप्ताह में तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंचने लगा है लेकिन किसी ने भी इस फ्रीजर को ठीक कराने की कोशिश नहीं की।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बिजली विभाग की लापरवाही, 6500 सरकारी मीटर लगाने का लक्ष्य अधूरा