बरेली: एंबुलेंस कर्मियों ने मरीज की जान बचाई और रुपये भी

बरेली: एंबुलेंस कर्मियों ने मरीज की जान बचाई और रुपये भी

बरेली, अमृत विचार। 102 व 108 एंबुलेंस सेवा मरीजों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। कई बार सड़क हादसे में घायल अज्ञात मरीजों को भी समय पर अस्पताल पहुंचाकर एंबुलेंस कर्मी ने जीवनदान दिलाया है। बुधवार को देर रात शहर के 300 बेड अस्पताल के पास सड़क पर गंभीर हालत में एक व्यक्ति बेहोश पड़ा था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

ये भी पढ़ें- बरेली: डेलापीर मंडी में आवारा पशुओं का आतंक, शिकायत करने के बाद भी नहीं हुआ समाधान

एबुलेंस के ईएमटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मरीज बेहोश था। आईडी चेक करने के दौरान मरीज के पास से करीब 43000 रुपये मिले। गुरुवार को जब मरीज को होश आया तो ईएमटी ने मरीज के परिजनों को सूचना दी। वहीं, मरीज के पास से मिले रुपये एसीएमओ प्रशासन डा. हरपाल सिंह को सौंप दिए। इस पर एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी समर श्रीवास्तव ने ईएमटी और एंबुलेंस चालक को प्रोत्साहित किया। वहीं, एसीएमओ ने एंबुलेंस सेवा प्रभारी की मौजूदगी में रुपये मरीज के परिजनों को सौंप दिए।

ये भी पढ़ें- बरेली: बर्फीली हवाओं से और सर्द होगी रात, गिरेगा न्यूनतम तापमान

 

ताजा समाचार