यूपी में मिले 3 नए कोरोना केस, 11 मरीज हुए रिकवर  

यूपी में मिले 3 नए कोरोना केस, 11 मरीज हुए रिकवर  

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में कोरोना संक्रमण के 3 नए केस सामने आये हैं। गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में 3 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। वहीं इसके इतर  24 घंटे में 11 मरीज रिकवर भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 39 है। वही होम आइसोलेशन में रहे मरीजों की संख्या की 32 हैं। इससे पहले बुधवार को राज्य में 4 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले थे।

बुधवार को प्रदेश भर में 56 हजार 913 जांच की गई हैं। पॉजिटिव आए सभी मरीजों के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया हैं। गौतमबुद्धनगर नगर में महज 246 सैंपल की जांच हुई। जिसमें से 2 पॉजिटिव केस मिले। प्रयागराज में 516 में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

ये भी पढ़ें - अलीगढ़: 9 जनवरी से शुरू होगा विशेष टीकाकरण अभियान, सीडीओ ने दिए निर्देश