कोहरे का प्रकोप : लखनऊ मेल समेत दो दर्जन ट्रेनें साढ़े दस घंटे देरी से पहुंचीं

आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग, अवध बस स्टेशन से रात्रिकालीन 20 बसें भी रद

कोहरे का प्रकोप : लखनऊ मेल समेत दो दर्जन ट्रेनें साढ़े दस घंटे देरी से पहुंचीं

अमृत विचार, लखनऊ। अगर आप ठंड में कोहरे के बीच ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो अपनी यात्रा करने से पहले रद और देरी से चलने वाली ट्रेनों की जांच करके ही घर से निकलें। कोहरे के चलते ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लग गया है। बुधवार को भी कोहरे के चलते लखनऊ मेल, देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस समेत लगभग दो दर्जन ट्रेनें एक से लेकर साढ़े दस घंटे विलम्ब से लखनऊ पहुंचीं।

कोहरे शीत लहर को लेकर इस समय रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है। वहीं, दूसरी ओर कड़ाके की ठंड में रात के दौरान रोडवेज बसों से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी नहीं के बराबर पहुंच गयी है। कोहरे ठंड को लेकर रोडवेज यात्री बस से सफर करने से बच रहे हैं। बुधवार को आलमबाग, कैसरबाग, अवध बस स्टेशन से चलने वाली 20 रात्रिकालीन बसें कैंसिल रहीं। बसों का संचालन कैंसिल होने से रोडवेज को नुकसान भी हो रहा है।

कोहरे के चलते देरी से चारबाग पहुंचने वाली ट्रेनों में 05698 अगरतला-ओखा स्पेशल साढ़े दस घंटे, 15006 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पौने दस घंटे, 13308 किसान एक्सप्रेस सात घंटे, 12238 बेगमपुरा एक्सप्रेस पौने सात घंटे, 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस चार घंटे, 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस और 14206 पद्मावत एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, 14208 दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस तीन घंटे, 13152 सियालदह एक्सप्रेस और हिमगिरी एक्सप्रेस ढाई घंटे के अलावा हिमगिरी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, दिल्ली-लखनऊ एसी एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें भी एक से लेकर ढाई घंटे तक विलंब होकर चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचीं। इन ट्रेनों के लेट होने से इस कड़ाके की ठंड में यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : आज से बदले मार्ग से चलेगी साबरमती एक्सप्रेस

ताजा समाचार

गुजरात: अधिवेशन से पूर्व संगठन, चुनाव की तैयारियों समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगी कांग्रेस कार्य समिति
लखनऊ: शादी से मना किया तो LDA के नायब तहसीलदार से वसूले आठ लाख, गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: बहन की सगाई के दिन भाई ने फंदे से लटककर दी जान, परिजनों में कोहराम, जानें वजह
मां मुझे माफ करना, मैं अब किसी लायक नहीं बचा... शेयर मार्केट में डूबा रकम, तो सिंचाई विभाग के बाबू ने की खुदकुशी
पंजाब: जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला, जांच में जुटी पुलिस
08 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी आजादी की लौ जलाने वाले मंगल पांडे को फांसी